-
Advertisement
चंबा के पांगी में कंप्यूटर शिक्षक ने चंद्रभागा नदी में छलांग लगाकर की आत्महत्या
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में सरकारी स्कूल के शिक्षक (Govt School Teacher) ने चंद्रभागा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति जनजातीय क्षेत्र पांगी के पुर्थी मिडिल स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहा था। शिक्षक ने आत्महत्या करने से पहले अपने किराये के कमरे में एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी छोड़ा है। जिसमें उसने लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या (Suicide) कर रहा हूं, मेरे मरने के बाद मेरे परिजनों को तंग न किया जाए। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़े:हिमाचल वाहन चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, मुख्य सरगना पुलिस को गच्चा देकर हुआ फरार
मृतक शिक्षक की पहचान नरेश कुमार पुत्र गणेश लाल निवासी गांव चौखंग डाकघर थिरौट तहसील उदयपुर जिला लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) के रूप में हुई है। नरेश कुमार पांगी के पुर्थी स्कूल में आउटसोर्स पर अपनी सेवाएं दे रहा था। बताया जा रहा है कि नरेश से उसके परिजनों का 9 फरवरी के बाद संपर्क नहीं हो पाया था। जिसके चलते वह उससे मिलने पांगी (Pangi) पहुंचे तो उसके कमरे में ताला लगा पाया। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि वह शिक्षक को कुछ दिनों से नहीं देखा गया है। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस चौकी पुर्थी में 16 फरवरी को शिक्षक की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज करवाई। वहीं, पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो बीते दिन चंद्रभागा नदी (Chandrabhaga River) के तट पर नरेश के जूते और जैकेट बरामद हुए।
इसके बाद पुलिस ने शिक्षक की तलाश के लिए चंद्रभागा नदी के तटों पर सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने शनिवार को घटना स्थल से महज कुछ दूरी पर रेई ढांक के पास चंद्रभागा नदी से उसका शव बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने शव को देर शाम रेस्क्यू कर शव गृह किलाड़ पहुंचाया। जहां पर रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।