-
Advertisement
भूपेश बघेल का ऐलान, हिमाचल में कांग्रेस देगी 300 यूनिट फ्री बिजली, बहाल करेगी ओपीएस
शिमला। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अधिक सक्रिय होने लगी हैं। वोटरों को लुभाने के लिए नित्य नई-नई घोषणाएं की जा रही हैं। मकसद सिर्फ सत्ता को हासिल करने का है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने सोमवार को शिमला में एक प्रेस सम्मेलन में प्रदेशवासियों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो हर महीने सभी परिवार को 300 यूनिट तक की बिजली मुफ्त (300 units domestic electricity free) दी जाएगी दी जाएगी। वहीं 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए भी दिए जाएंगे। इसी के साथ लंबे समय से लंबित पुरानी पेंशन भी बहाल कर दी जाएगी। भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पांच लाख युवाओं रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार NPS कर्मचारियों का जमा शेयर वासप नहीं लौटाती तो कांग्रेस OPS की बहाली के लिए लड़ाई लड़ेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस की बैठक शुरू होने से फिर हुआ विवाद, बैठक छोड़ वापिस लौटे 4 विधायक
उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस का घोषणापत्र घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 68 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की ओर से स्टार्टअप के लिए 680 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। कांग्रेस सरकार यदि सत्ता में आई तो आते ही पुरानी पेंशन व्यवस्था को तुरंत बहाल कर दिया जाएगा। प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता कैसे आए इसलिए कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार मंथन कर रहे हैं। इन्हीं नेताओं में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सहित सचिन पायलेट (Sachin Pilot), प्रताप सिंह बाजवा, राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) आदि के नाम शामिल हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अन्य नेता भी मंथन में शामिल हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group