-
Advertisement
Abhishek Manu Singhvi हिमाचल के रास्ते जाएंगे राज्यसभा, कांग्रेस ने लगाई मुहर
नई दिल्ली। हिमाचल से राज्यसभा (Rajya Sabha) सीट के लिए कांग्रेस (Congress) ने अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) के नाम पर मुहर लगा दी है। अभिषेक मनु सिंघवी आज ही शिमला आकर नामांकन दाखिल करेंगे।
शिमला में आज शाम को पार्टी विधायकों के लिए कांग्रेस ने डिनर रखा है। इसमें सभी विधायकों को बुलाया गया है। कल नामांकन की आखिरी तारीख है। चुनाव आयोग की नोटिफिकेशन के अनुसार नामांकन पत्रों की छंटनी 16 फरवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, मतदान की तिथि मंगलवार 27 फरवरी है। विधानसभा परिसर में पोलिंग सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलेगी। देर शाम तक रिजल्ट घोषित होगा।
हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक हैं
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा का चुनाव 27 फरवरी 2024 को होना है। राज्य विधानसभा के निर्देश के अनुसार उम्मीदवारों को 15 फरवरी 2024 तक अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल करना होगा। 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक और बीजेपी के 26 विधायक हैं। ये सीट बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल खाली होने के बाद भरी जानी है।
-पंकज शर्मा