-
Advertisement
बीडीसी उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा, सुमित कुमार एक वोट से जीते
BDC vice-president Election:ऊना। एक तरफ जहां ऊना में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक चल रही है वहीं बीडीसी उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित सुमित कुमार शर्मा (Congress supported Sumit Kumar Sharma) ने कब्जा कर लिया । 28 सदस्यों की पंचायत समिति में सभी बीडीसी सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें से कांग्रेस समर्थित सुमित शर्मा के पक्ष में 14 मत पड़े जबकि बीजेपी ( BJP) समर्थित महेंद्र छिब्बर को 13 बीडीसी सदस्यों ने मत दिया, वहीं एक मत निरस्त किया गया। जिसके चलते सुमित शर्मा एक वोट से विजयी रहे। एसडीएम ऊना(SDM Una) ने सुमित शर्मा को बीडीसी उपाध्यक्ष (BDC Vice President) के रूप में चुने जाने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया।
रमेश चंद के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
इससे पहले भी बीडीसी उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस समर्थित रमेश चंद काबिज थे। जिनकी मृत्यु के बाद यह सीट खाली हुई थी। एसडीएम विश्व मोहनदेव चौहान ने कहा कि सुमित कुमार शर्मा को बीडीसी उपाध्यक्ष चुन लिया गया है और उन्हें प्रशासन की तरफ से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। बीडीसी उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए सुमित कुमार शर्मा ने सभी 14 बीडीसी सदस्यों(14 BDC members) द्वारा उनके पक्ष में मतदान करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।