-
Advertisement
कांग्रेस की कोविड सुरक्षा किट कांगड़ा से लॉच, राठौर रहे मौजूद
कांगड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्य तिथि पर आज हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) ने कोरोना महामारी से लोगों की रक्षा व सहत्यार्थ एक बड़ा जन अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों, ब्लॉकों व सभी पंचायतों में कोविड सुरक्षा किट (Covid Security Kit) वितरित की जाएगी, जिससे लोगों को अपने घरों के आसपास समय पर इस संक्रमण की जांच सुविधा प्राप्त हो सकें।
यह भी पढ़ें:Live : पूर्व पीएम राजीव गांधी याद किए गए Himachal में – कहीं फल बांटे तो कहीं एंबुलेंस दान की
कांग्रेस प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मानवता की सेवा में कोविड जांच सुरक्षा किट वितरण का शुभारंभ किया। इसके साथ ही कांगड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, प्रदेश में कोरोना राहत कार्यो के प्रभारी (GS Bali) जीएस बाली, कांग्रेस सचिव रघुवीर बाली, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता (Dr. Rajesh Sharma) डॉ. राजेश शर्मा, केवल सिंह पठानिया ने संयुक्त रूप में कोविड सुरक्षा जांच किट को प्रदेश के सभी क्षेत्रों को रवाना किया।