-
Advertisement
कांग्रेस 28 टिकटों पर कल दिल्ली में करेगी मंथन, नाम शॉर्ट लिस्ट करेगी स्क्रीनिंग कमेटी
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Elections) को लेकर कभी भी आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में राजनीतिक दल चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों पर मंथन कर रहे हैं। कांग्रेस चुनाव की घोषणा से पहले ही सभी सीटों पर टिकट (Ticket) फाइनल करना चाहती है। जिसके चलते कल स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरे दौर की बैठक (Screening Committee Meeting) दिल्ली में बुलाई गई है। इस बैठक में उन सीटों को लेकर चर्चा की जाएगी, जिन सीटों पर अभी तक पार्टी किसी एक नाम को तय नहीं कर सकी है। प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता इस बैठक के लिए गुरुवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं टिकट दावेदारों ने भी दिल्ली (Delhi) में डेरा डाल दिया है। सभी अपने लिए टिकट पक्का करने के जुगाड़ में लगे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में प्रियंका गांधी की रैली में फेरबदल, अब 14 को यहां से भरेगी चुनावी हुंकार
बता दें कि कल होने वाली बैठक में 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दावेदारों के नामों पर मंथन होगा, जिसके बाद सूची को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। कल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दीपा दास मुंशी की अध्यक्षता में दोपहर 3:00 बजे नई दिल्ली में होगी। इसमें 28 सीटों पर टिकट के लिए आए आवेदनों की छंटनी की जाएगी। कमेटी का प्रयास रहेगा कि ज्यादातर सीटों पर एक-दो नाम ही टिकट के लिए सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (Central Election Committee) को भेजे जाएं। जिन सीटों पर ज्यादा विवाद हैं, वहां चार से पांच दावेदारों का पैनल सेंटर इलेक्शन कमेटी को भेजा जा सकता है। टिकट का आखिरी फैसला सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में गठित सेंटर इलेक्शन कमेटी करेगी। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक 8 अक्टूबर को हो सकती है।
इन सीटों पर फंसा है पेंच
हिमाचल की कई विधानसभा सीटों पर दावेदारों की सूची काफी लंबी है, जिसमें शिमला शहर, ठियोग, चौपाल, लाहुल-स्पीति, बिलासपुर सदर, हमीरपुर सदर, भोरंज, चुराह, इंदौरा, शाहपुर, सुलह, देहरा, जसवां परागपुर, जयसिंहपुर, कांगड़ा, बैजनाथ, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, मंडी सदर, नाचन, सराज और कुटलैहड़ सीट शामिल है। जिस पर 7 अक्टूबर को प्रस्तावित स्क्रीनिंग की बैठक में चर्चा कर केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में सूची रखी जाएगी।
सुक्खू ने किया बड़ा खुलासा
7 अक्टूबर को होने वाली बैठक से पहले हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने बड़ा बयान दिया है। सुक्खू ने कहा कि पहले हुई बैठक में कुछ नामों को फाइनल कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं, उन्हें फोन कर बता दिया गया हैए साथ ही उन्हें प्रचार में जुटने के लिए कह दिया गया है। अब इन टिकटों की केवल औपचारिक घोषणा ही बाकी रह गई है।
कल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह नेता होंगे शामिल
दिल्ली में कल दीपा दासमुंशी (Deepa Dasmunshi) की अध्यक्षता में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हिमाचल के नेता भी शामिल होंगे। कल की बैठक में उमंग सिंघार और धीरज गुर्जर को सदस्य बनाया गया है। हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू और सह प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव इस स्क्रीनिंग कमेटी के पदेन सदस्य हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group