-
Advertisement

कांग्रेस ने भंग की पंजाब की सभी कार्यकारी समिति, जिला समितियां, सुनील जाखड़ बने रहेंगे अध्यक्ष
Last Updated on January 21, 2020 by Deepak
चंडीगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने पंजाब के सभी पदाधिकारियों, कार्यकारी समिति (पीसीसी) और जिला कांग्रेस समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। हालांकि पंजाब पीसीसी अध्यक्ष अपने पद पर बने रहेंगे। वर्तमान में सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) पंजाब पीसीसी के अध्यक्ष हैं।
INC COMMUNIQUE
Important announcement regarding Punjab PCC and DCCs pic.twitter.com/TN2giN0gfO
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 21, 2020
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब की समन्वय समिति का गठन भी कर दिया है।
कांग्रेस ने यह भी कहा कि जाखड़ पीसीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे। पीसीसी में इस बदलाव को प्रताप सिंह बाजवा और सीएम कैप्टन अमरिंदर के बीच कथित टकराव से जोड़कर देखा जा रहा है। अमरिंदर ने सोमवार को सोनिया से मुलाकात भी की थी। इस संबंध में पंजाब कांग्रेस पार्टी प्रधान सुनील जाखड़ का कहना है कि यह एक नियमित प्रक्रिया है और विभिन्न कमेटियों में शामिल कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को बोर्ड, निगमों में नियुक्त किए जाने से काफी पद खाली हो गए थे। इसके चलते आलाकमान ने यह फैसला लिया है कि नए सिरे से कमेटियों और कार्यकारी समितियों को गठित किया जाएगा। इस फैसले से पार्टी के नए नेताओं को जिम्मेदारी मिलेगी।
Congress President Sonia Gandhi constitutes Coordination Committee of Punjab. pic.twitter.com/IEqyd3mERU
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) January 21, 2020