-
Advertisement

Mandi : जिला परिषद में Congress की करारी हार, BJP की प्रचंड जीत
मंडी। पंचायत चुनावों में सबसे बड़ी सीट मानी जाने वाली जिला विकास परिषद में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जबकि बीजेपी (BJP) की प्रचंड जीत हुई है। मंडी जिला की 36 सीटों में से 20 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्यक्ष रूप से अपना कब्जा जमा लिया है जबकि कांग्रेस (Congress) प्रत्यक्ष रूप से सिर्फ एक ही सीट जीत पाई है। वहीं, माकपा और भाकपा के तीन प्रत्याशी जिला परिषद ( Zilla Parishad) का चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा 12 आजाद प्रत्याशी भी अपनी जीत सुनिश्चित कर पाए हैं, लेकिन इनमें 3 बीजेपी समर्थित और 3 कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी बताए जा रहे हैं। यह वो लोग हैं जिन्हें पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया था, लेकिन इन्होंने अपने दम पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: कौल सिंह की बेटी Champa Thakur चौथी बार बनीं जिला परिषद सदस्य, 2389 मतों से जीतीं
इस आंकड़े को भी देखा जाए तो कांग्रेस की झोली में सिर्फ 4 सीटें ही आ रही हैं, वहीं माकपा और भाकपा का समर्थन भी अगर कांग्रेस को मिल जाए तो यह संख्या 7 पर ही सिमट कर रह जाएगी। रही बात 6 अन्य आजाद उम्मीदवारों की तो कांग्रेस इन्हें अपने खेमे में लेने के बाद भी कुछ हासिल नहीं कर पाएगी। यहां स्पष्ट कर दें कि यह चुनाव कभी पार्टी सिम्बल पर नहीं होता, लेकिन पार्टी द्वारा अपने अधिकृत प्रत्याशी मैदान में उतारे जाते हैं। उसी आधार पर यह परिणाम सामने आया है। हालांकि भविष्य में हर प्रकार के उल्टफेर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
मंडी जिला परिषद 36 सदस्यों के परिणाम
वार्ड का नाम विजेता दल समर्थित
ढेलू लीला देवी आजाद (कांग्रेस)
नेरघरवासड़ा विजय कुमार आजाद
डलाह रविकांत माकपा
थाची हिमा देवी भाकपा
भराडू कुशाल भारद्वाज माकपा
नगवाईं रीता देवी आजाद (कांग्रेस)
स्योग चंपा ठाकुर आजाद (कांग्रेस)
बथेरी शारदा देवी बीजेपी
बासा मुकेश कुमार बीजेपी
मझोठी द्रोंपती देवी बीजेपी
रोड़ खीम दासी बीजेपी
ब्रयोगी मीरादेवी आजाद (बीजेपी)
चुराग चेतन गुलेरिया बीजेपी
डैहर कर्मचंद चोपड़ा बीजेपी
सलापड़ अंजू देवी बीजेपी
खिलड़ा भूपेंद्र ठाकुर बीजेपी
महादेव जसवीर आजाद
भडयाल पाल वर्मा आजाद (बीजेपी)
लोअर रिवालसर प्रियंता शर्मा बीजेपी
कोट (गोपालपुर) ज्ञान चंद बीजेपी
बलद्वाड़ा ऊषा बीजेपी
थौना चंद्रमोहन शर्मा आजाद (बीजेपी)
लौंगणी जगदीश बीजेपी
नवाही मुनीष शर्मा आजाद
ग्रयोह वंदना गुलेरिया बीजेपी
दतवाड़ मीना कुमारी बीजेपी
लांगणा ममता भाटिया बीजेपी
ममेल बिहारी लाल बीजेपी
जनेड़ वेद प्रकाश आजाद
कोटली कमलेश कुमारी बीजेपी
कोट (बल्ह) जागृति कांग्रेस
बैहल मनीषा ठाकुर आजाद
सराहन किशोरी लाल आजाद
सांवीधार सीमा बीजेपी
नौण हुक्कम ठाकुर बीजेपी
कटौला इंद्रा देवी बीजेपी