-
Advertisement
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ा, सबसे अधिक फॉलोअर्स
शिमला। हिमाचल (Himachal) में विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर बीजेपी से ज्यादा सक्रिय कांग्रेस (Congress) होती नजर आ रही है। सोशल मीडिया के सर्वाधिक प्रचलित माध्यम फेसबुक और इंस्ट्राग्राम (Instagram) पर कांग्रेस के फॉलोवर्स (Followers) अधिक हैं। हालांकि फेसबुक (Facebook) पर बीजेपी (BJP) काफी सक्रिय रहती है लेकिन बीते एक माह से कांग्रेस भी काफी एक्टिव (Active) हो गई है । रविवार को कांग्रेस सोशल मीडिया ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है। फेसबुक पर बीजेपी हिमाचल प्रदेश नाम के ऑफिशियल पेज पर 2 लाख 43 हजार फॉलोअर्स नजर आए। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस हिमाचल प्रदेश नाम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर दो लाख 44 हजार फॉलोअर्स दिखे। वहीं आम आदमी पार्टी के फेसबुक पर 99 हजार फॉलोअर्स नजर आ रहे हैं। वहीं युवाओं में सबसे ज्यादा प्रचलित इंस्टाग्राम में भी कांग्रेस आगे निकल गई है। इंस्टाग्राम पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पेज पर 23200 फॉलोअर्स हो गए हैं। वहीं bjp4himachal पेज पर 20500 फॉलोअर्स नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पेंशन बंद करवाने के एमओयू पर साइन करने वाले ही कर रहे आज बहाली के वादे: जयराम ठाकुर
विधानसभा चुनाव सामने हैं तो बीजेपी और कांग्रेस की ओर से रोजाना कई पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डाली जा रही हैं। बीजेपी अपने हर छोटे-बड़े कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के साथ ही सरकारी योजनाओं का बखान सोशल मीडिया पर कर रही है। वहीं कांग्रेस बीजेपी सरकार की नाकामियों को सोशल मीडिया में उजागर कर रही है।
यह भी पढ़ें: पदनाम बदलना ना बदलना या भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनाना सरकार का काम
इसके अलावा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी सोशल मीडिया पर कांगेस बीजेपी पर निशाना साध रही है। कांग्रेस सोशल मीडिया के संयोजक अभिषेक राणा ने कहा समाज का हर वर्ग बीजेपी सरकार से परेशान है और कांग्रेस नेता जनसभाओं में जनता के मुद्दे को उठा रही है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया जा रहा है और जनता का सोशल मीडिया पर भी काफी साथ मिल रहा है। इसका नतीजा फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर कांग्रेस के फॉलोअर्स हर रोज बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया बीजेपी पिछड़ रही है।