-
Advertisement
अनुमा आचार्य बोली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं रबड़ स्टैंप, परिवारवाद पर घेरे अनुराग ठाकुर
ऊना। हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) का चुनावी बिगुल बजते ही तमाम राजनीतिक पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का हिमाचल प्रदेश में आना-जाना शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में सोमवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रवक्ता अनुमा आचार्य (Anuma Acharya) ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) नेताओं से फीडबैक लियाए वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस द्वारा दी गई 10 गारंटियों को हर हाल में पूरा करने का दावा किया। अनुमा आचार्य ने जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का पक्ष भी रखा।
यह भी पढ़ें:बीजेपी स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू, प्रत्याशियों की अंतिम सूची पर चल रहा मंथन
इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर को कम उम्र में यह बड़ी उपलब्धि परिवारवाद के कारण ही मिली है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर खुद तो कांग्रेस की लोकतान्त्रिक चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैए लेकिन उनके अपने ही संगठन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) एक रबड़ स्टैम्प अध्यक्ष है। अनुमा आचार्य यहीं नहीं रुकी उन्होंने यहां तक कह डाला कि जेपी नड्डा अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर सकते, वो वही करते है जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह (Amit Shah) कहते है। उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा किसी चुनाव प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष नहीं बने हैए बल्कि उन पर यह पद थोपा गया है। उन्होंने अनुराग ठाकुर को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को कम योग्यता से अधिक मिल गया हो उसे लोकतंत्र समझ नहीं आता।
बीजेपी डरा धमकाकर संगठन में शामिल कर रही
वहीं टिकटों के ऐलान से पहले कांग्रेस में चले इस्तीफों के दौर पर अनुमा आचार्य ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतान्त्रिक पार्टी है और इसमें अभिव्यक्ति की आजादी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) इस पूरे मसले को बखूबी संभाल लेगी और चुनाव में आगे भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के लोगों को धन, बल और डर देकर अपने संगठन में शामिल करने का प्रयास कर रही है।
विकास के नाम पर चुनाव लड़ने की बात पर किया पलटवार
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य ने बीजेपी द्वारा प्रदेश में विकास के दम पर चुनाव लड़ने के ऐलान के दावे पर भी जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विकास कौन है क्या बीजेपी के किसी नेता का नाम विकास है यदि प्रदेश के विकास की बात बीजेपी करती है तो कहीं भी कोई भी विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकारों में अगर किसी का विकास हुआ है तो सिर्फ बीजेपी के लोगों का व्यक्तिगत विकास ही हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group