-
Advertisement
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दो साल के जश्न को लेकर हो रही चर्चा, भीड़ जुटाने का मिलेगा टारगेट
Himachal Congress Legislature Party meeting: हिमाचल कांग्रेस सरकार (Himachal Congress Government) 11 दिसंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है और इस मौके पर बिलासपुर( Bilaspur) में कांग्रेस बड़ा समारोह का आयोजन कर रही है वहीं समारोह की तैयारियों में सरकार जुट गई है। पीटरहॉफ में इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक(Congress Legislature Party meeting) शुरू हो गई। जिसमें सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू , पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सहित मंत्री और विधायक मौजूद हैं। बैठक में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी (Rajesh Dharmani)नहीं पहुचे है।
राजस्व मंत्री नेगी को बनाया है प्रभारी
कांग्रेस सरकार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda)के गृह विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर में जश्न कार्यक्रम मनाने जा रही है। सरकार ने इसमें 25 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। सरकार ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Revenue Minister Jagat Singh Negi)को प्रभारी बना रखा है। बैठक में 2 साल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। खासकर सीएम विधायकों को समारोह में भीड़ जुटाने के दिशा निर्देश दे सकते हैं।
क्या बोले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri)ने कहा कि 11 दिसंबर को कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे हो रहे है। बिलासपुर में 2 साल का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसको लेकर आज विधायक दल (Legislative Party)की बैठक बुलाई गई, जिसमें विधायकों के साथ चर्चा की जा रही है। बैठक के बाद सिराज में रोप वे का उद्घाटन सीएम करने जा रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा के सत्र को लेकर बाद में बैठक बुलाई जाएगी।
संजू चौधरी