-
Advertisement
कोई काम नहीं है घर में वेले बैठे हैं जयराम ठाकुर, कानून अपना काम कर रहा है- अनिरुद्ध का पलटवार
Anirudh Singh Counterattack Jairam Thakur: हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद (Mosque Dispute) की गूंज जहां सदन से सड़क तक सुनाई दे रही है वहीं राजनीतिक माहौल भी इस चिंगारी से गरमा गया है।इस अवैध निर्माण मुद्दे पर कांग्रेस – बीजेपी ( Congress) अब खुलकर आमने – सामने आई गई है । आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति के बीच रविवार को पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Panchayati Raj Minister Anirudh Singh) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के प्रदेश सरकार मंत्रियों की टांगें लड़खड़ाने वाले बयान पर बड़ा पलटवार किया है।
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को जनता ने घर में बिठाया है, घर में वेले बैठे है और अगले पांच साल भी वेले ही बैठे रहेंगे। कानून अपना काम कर रहा है ………….@anirudhsinghMLA @jairamthakurbjp pic.twitter.com/CHo6ORUReL
— anal patrwal (@patrwal) September 29, 2024
अनिरुद्ध सिंह ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) पर तंज कसते हुए कहा कि जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी तब तो उन्होंने अवैध निर्माण के लिए कुछ नहीं किया और अब जब अवैध निर्माण का मामला किसी ने उठाया है तो जयराम ठाकुर को क्या तकलीफ़ हो रही है। मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने दो- टूक शब्दों में कहा कि जयराम ठाकुर को जनता ने घर में बिठाया है उनके पास घर में कोई काम नहीं है। विपक्ष का काम मीडिया में सुर्खियां बटोरना है। मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर घर में वेले बैठे है और अगले पांच साल भी वेले ही बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और प्रदेश में कोई भी अवैध गतिविधि या अवैध निर्माण हो नगर निगम कोर्ट या अन्य कोर्ट उसमे सख्ती से अपना कार्य करेगा।
संजय अवस्थी ने किसी पर नही उठाये कोई सवाल
वहीं मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सीपीएस संजय अवस्थी के बयान पर सवाल उठाने को लेकर कहा कि सीपीएस ने किसी मंत्री के बयान पर कोई सवाल नहीं उठाए है।किसी मंत्री विधायक व अन्य नेता के बयान की जानकारी नहीं होती उन्होंने भी उस सन्दर्भ में बोला है। कांग्रेस पार्टी हमेशा एक जुट रही है और प्रदेश में सीएम सुक्खू के नेतृत्व मजबूती से कार्य कर रही है। इसमें कोई दोराय नहीं है।