-
Advertisement
शिमला जिप बैठक में हंगामा, कार्टन दाम को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस सदस्य
शिमला। हिमाचल (Himachal) में कार्टन के दाम (Cartons Price) बढ़ाने और किसानों-बागवानों को मुआवजा ना दिए जाने को लेकर मंगलवार को जिला परिषद की मासिक बैठक(Monthly meeting of Zilla Parishad) में जमकर हंगामा हुआ। बैठक में कांग्रेस के सदस्यों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बैठक शुरू होते ही कांग्रेस के जिला परिषद के सदस्य धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Protest) शुरू कर दी। काफी देर तक सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और उसके बाद बैठक की कार्यवाही से वॉकआउट कर बाहर निकल गए। जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका ने कहा कि आज जिला परिषद की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में कोरम पूरा नहीं हो पाया। वहीं, सदस्यों ने कार्टन के दाम कम करने और मुआवजा देने को लेकर धरना प्रदर्शन किया और इस मामले को लेकर जिला परिषद जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार (Himachal Govt) से दामों को कम करने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि शिमला सेब बहुल जिला है, लेकिन इस बार ओलावृष्टि और बर्फबारी के चलते काफी नुकसान हुआ है। बावजूद इसके सरकार की ओर से कोई भी राहत बागवानों को नहीं दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group