-
Advertisement
कॉमनवेल्थ वूमेन पार्लियामेंट्री एसोसिएशन में डलहौजी की विधायक Asha Kumari मेंबर, तीन साल करेंगी काम
चंबा। हिमाचल प्रदेश के डलहौजी (Dalhousie in Himachal Pradesh) से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी (Congress MLA Asha Kumari) को कॉमनवेल्थ वूमेन पार्लियामेंट्री एसोसिएशन में बतौर सदस्य शामिल किया गया है। उन्हें ये जिम्मेदारी अगले तीन साल तक के लिए दी गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब हिमाचल प्रदेश से किसी महिला विधायक को कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Commonwealth Parliamentary Association of India) की ओर कॉमनवेल्थ वूमेन पार्लिमेंट्रीयन मेंबर मनोनीत किया गया है। कॉमनवेल्थ वूमेन पार्लियामेंट्रीज़, कॉमनवेल्थ का एक नेटवर्क हैए जो संसद में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की वकालत करता है।
Thankful to Hon'ble @LokSabhaSpeaker Sh. @OmBirlaKota ji for nominating me as a member of CWP Steering Committee from Zone IV-giving me an opportunity to contribute to the sphere of women empowerment- an area I have strived to work for & will continue to bolster with my efforts! pic.twitter.com/dasy3zgE5r
— Asha Kumari (@AshaKumariINC) December 29, 2020
कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन(सीपीए) की संरक्षक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) हैं। आशा कुमारी को कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से बनाए गए जोन फोर से जिम्मेदारी दी गई है। इसकी अधिसूचना भी कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई है।आशा कुमारी ने इस नई जिम्मेदारी के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाती है कि इस जिम्मेदारी को पूर्ण मनोयोग से निर्वहन कर महिलाओं के कार्यकारी क्षेत्र और अन्य गतिविधियों में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group