-
Advertisement
कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने राज्यपाल को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़े
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा( Himachal Pradesh vidhansabha) में सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच चल रहे विवाद के बीच आज कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ( Congress MLA Jagat Singh Negi)ने बड़ा बयान दिया है। सदन से वॉकआउट( Walkout) करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नेगी ने कहा कि डेडलॉक को खत्म करने के लिए राज्यपाल भी पहल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति हैं, भगवान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सारे प्रकरण पर सीएम को माफी मांगी चाहिए। क्योंकि सत्र के पहले ही दिन सुरक्षा में चूक हुई है। इसे सरकार की मानसिक चूक कहा जाएगा।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल विधानसभा प्रकरण: कांग्रेस विधायकों से दुर्व्यवहार और निलंबन पर सिरमौर में नारेबाजी
नेगी ने कहा कि कांग्रेस विधायकों पर दोहरी कार्रवाई की जा रही है। जब उन्हों विधानसभा के सत्र से निलंबित कर दिया है को उनके खिलाफ एफआईआर क्यों की गई। यो समझ से परे है। इससे पहले उन्होंने विधानसभा के अंदर प्वाइंट ऑफ आर्डर के तहत चर्चा मांगी तो कोई सुनवाई नहीं की गई तो विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। उन्होंने कहा कि एक अपराध के लिए दो बार मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। सदन के बाहर जब हंगामा हुआ तो केवल चार मिनट में दोबारा हाउस बुला लिया गया। हाउस को फिरसे बुलाने के लिए 48 घंटे का समय मिलना चाहिए था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group