-
Advertisement
राठौर बोले- Congress समर्थित जीते प्रत्याशियों को लालच दे रही BJP
शिमला। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress President Kuldeep Rathore) ने पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। शिमला में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिमाचल के पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। सबसे बड़े जिला कांगड़ा में कांग्रेस (Congress) जीती है। सीएम व मंडी के सांसद तक के गृह जिला के जोगिंद्रनगर में कांग्रेस जीती है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के गृह जिले बिलासपुर तक में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है। शिमला जिला में 7 में से 5 नगर निकायों में कांग्रेस जीती है। फिर बीजेपी पंचायत चुनाव में 70 फीसदी जीत का दावा कैसे कर रही है।
यह भी पढ़ें: #Kangra: हलेड़कलां पंचायत प्रधान पद के लिए धर्मशाला में वोटों की गिनती शुरू- अब रिजल्ट का इंतजार
उन्होंने कहा कि अपनी हार से बौखलाई बीजेपी कांग्रेस के विजय प्रतिनिधियों को लालच देकर अपनी तरफ कर रही है। सोलन, बद्दी, नारकंड़ा में कांग्रेस के समर्थन में जीते नुमाइंदों को नगर परिषद व नगर पंचायतों में लालच देकर अध्यक्ष बनाया गया। अब जिला परिषद व पंचायत समिति में भी बीजेपी जोड़तोड़ करेगी, जोकि लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए उचित नहीं है।