-
Advertisement
पालमपुर नगर निगम चुनाव में राधा सूद जीती, कांग्रेस ने बरकरार रखी सीट
पालमपुर। नगर निगम पालमपुर (Palampur Municipal Corporation elections) के वार्ड दो के लिए हुए (By-Election For Ward 2) उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) की राधा सूद ने जीत दर्ज करवाने के साथ ही इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा है। बीजेपी को एक बार फिर इस वार्ड में हार का सामना करना पड़ा है। दो मई को हुए मतदान के बाद गुरुवार को मतगणना की गई।
राधा सूद को 739 मत प्राप्त हुए
मतगणना में कुल 1036 मतों में से राधा सूद (Radha Sood) को 739 मत प्राप्त हुए जबकि बीजेपी की रेनू कटोच को 288 मत प्राप्त हुए। इस तरह कांग्रेस कैंडिडेट राधा सूद ने इस सीट को 451 मतों के अंतर से जीत लिया। वर्ष 2021 में हुए चुनाव में भी कांग्रेस कैंडिडेट ने इस वार्ड से जीत दर्ज की थी।