- Advertisement -
शिमला। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने एक बार फिर अप्रैल में प्रस्तावित धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सोलन नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने का राग अलापा है। शिमला में मीडिया के बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी चिन्ह पर चुनाव करवाने से जीतने का भी मजा आएगा और हारने का भी। जीतने का मजा कांग्रेस को आएगा। पंचायती राज चुनाव में जनादेश को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी जनादेश बदलने की कोशिश ना करे। इससे कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इन चुनाव परिणामों को लेकर जो दावे कर रही है, वह पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं।
- Advertisement -