-
Advertisement
छिंज मेले में डॉ राजेश का हुआ जोरदार स्वागत
देहरा विस क्षेत्र के बिलासपुर में बासा पर बाबा छिंज मेला में पहुंचे कांग्रेस कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा का जोरदार स्वागत हुआ। इस छिंज मेले की शुरुआत वर्ष 1978 में राम सिंह डोगरा ने करवाई थी। राम सिंह डोगरा आज के इस मेले में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। डॉ राजेश शर्मा ने उनके साथ मंच शेयर किया। इस दौरान डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि मेले और त्योहार
समृद्ध संस्कृति, परम्परा एवं रीति-रिवाजों के परिचायक हैं। विविधता में एकता के प्रतीक मेले और उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति को संजोने और सहेजने को बल मिलता है, साथ ही साथ नई पीढ़ी को हमारी स्मृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं का भी ज्ञान होता है
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page