-
Advertisement
सस्ते स्मार्टफोन, फ्रिज खरीदने का है प्लान,रूकिए फेस्टिव सेल होने जा रही है शुरू
कोरोना काल (Corona Period) से लोग कुछ-कुछ उभरने लगे हैं। खरीददारी करने के लिए भी बाहर निकलने लगे हैं। ऐसे में कंपनियां भी एक ब्रेक के बाद नए-नए प्लान के साथ सामने आ रही हैं। इसी दिशा में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों (Consumer Electronics Companies) ने इस मर्तबा फेस्टिव सेल (Festive Sale) एक माह पहले शुरू करने की योजना बनाई है। यानी अगर आप स्मार्टफोन, फ्रिज व एसी इत्यादि के खरीदने की योजना बना रहे हैं तो थोडा रूकिए,क्योंकि अगले माह यानी जुलाई में ये कंपनियां आपको सब कुछ सस्ते में मुहैया करवाने जा रही हैं। इस तरह की सभी कंपनियां अगले महीने फेस्टिव प्रोडेक्शन (Festive Production) करने जा रही हैं। इन कंपनियों को उम्मीद है कि इस बार फेस्टिव सीजन सेल में बिक्री पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहेगी। हालांकि, पिछले साल भी इन कंपनियों ने रिकॉर्ड बिक्री की थी।
यह भी पढ़ें: रिटर्न फाइल ना करना अब पड़ेगा महंगा, कटेगा ज्यादा टीडीएस-नई व्यवस्था पहली से होगी लागू
स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Smartphone company Realme) पहले से ही मांग पूरी करने के लिए 100 फीसदी क्षमता के साथ उत्पादन कर रही है। एलजी को इस बार फेस्टिव सीजन में बिक्री में 15 से 20फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। एलजी होम अप्लायंस बनाने वाली देश की सबसे बडी कंपनी है। गोदरेज अगले महीने से पूरी रफतार के साथ प्रीमियम रेंज का उत्पादन शुरू कर देगी। इसी तरह पैनासॉनिक,शियोमी,एलजी,सैमसंग,हायर,विवो,एपल सहित कई कंपनियां अगले महीने से पूरी क्षमता के साथ उत्पादन करने जा रही हैं। उनका जोर प्रीमियम प्रोडक्टृस (Premium Product) पर है। इन उत्पादों की मांग अच्छी दिखने की वजह कोरोना की दूसरी लहर की गति धीमी पडना है। इसलिए ये कंपनियां ज्यादा उत्साह के साथ काम कर रही हैं।