-
Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विवाद: भारत की जर्सी पर नहीं लिखा जाएगा पाकिस्तान -पीसीबी ने जताई नाराजगी
Champions Troph 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Troph 2025)को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। वह यह है कि टूर्नामेंट में भारत की जर्सी ( India Jersey) पर मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा जाएगा। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक मेजबान रहेगा लेकिन टीम इंडिया टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI)ने टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया गया था, जिसके बाद भारत के लिए दुबई वाला हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट में भारत की जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान( Pakistan) का नाम नहीं लिखा जाएगा। इस पर पाक ने नाराजगी जताई है। पीसीबी (PCB) के एक अधिकारी के अनुसार बीसीसीआई ( BCCI) क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। पहले उन्होंने पाकिस्तान यात्रा से मना किया, फिर अब कप्तान को उद्घाटन समारोह में नहीं भेज रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि वे जर्सी पर मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम नहीं चाहते। हमें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ऐसा होने नहीं देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी।
23 फरवरी को होगा पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला
बता दें कि आईसीसी इवेंट के दौरान होस्ट देशों का नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखा जाता है। जून 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और यूएसए होस्ट नेशन थे। सभी टीमों की तरह टीम इंडिया (Team India)की जर्सी पर भी वेस्टइंडीज और यूएएस का नाम लिखा गया था। ऐसे ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का होस्ट है, लेकिन सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा जाएगा। इससे पहले कथित तौर पर बीसीसीआई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony)के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया गया था। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है। यह उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा पाकिस्तान में होने वाले कप्तानों की परंपरागत फोटोशूट और प्री-इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस (Photoshoot and Pre-event press conference) में हिस्सा लेंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने रोहित को पाकिस्तान भेजने की खबरों पर न तो कोई पुष्टि की है और न ही इसे खारिज किया है। भारत अपने सभी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy)के मैच दुबई में खेलेगा, जिसमें 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला बड़ा मुकाबला भी शामिल है।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें