-
Advertisement
ऊना अस्पताल के OT में स्थापित की सीऑर्म मशीन, अब हाईटेक तकनीक से होंगे ऑपरेशन
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के ऑर्थोपेडिक्स विंग (Orthopedics wing) को और मजबूत करने के लिए हाईटेक मशीन की स्थापना की गई है। ऑर्थो स्पेशलिस्ट को ऑपरेशन के दौरान मदद प्रदान करने के लिए ऑपरेशन थिएटर में अब सीआर्म मशीन को शुरू कर दिया गया है। ऑपरेशन थिएटर (Operation theater) में अब इसी मशीन की सहायता से ऑर्थो के आप्रेशन होंगे। चिकित्सा क्षेत्र की यह अत्याधुनिक मशीनें ना केवल रोगियों के लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित होगी, बल्कि चिकित्सकों के लिए भी ऑपरेशन के समय यह मशीन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली है। सीएमओ ने डॉ रमन शर्मा ने बताया कि सीआर्म मशीन से अब रोगियों के आप्रेशन कम समय में हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें: रोहडू व डोडरा क्वार में दो सड़क हादसेः तीन की गई जान, 4 गंभीर घायल…
वहीं, रोगियों को ऑप्रेशन (Operation) करने के लिए छोटा चीरा लगाना पड़ेगा। ऑप्रेशन में छोटा चीरा लगने से रोगी भी जल्द स्वस्थ होंगे और ऑप्रेशन में सीआर्म मशीन से रोगियों के बड़े कट से लगने से राहत मिलेगी। इसके अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ को भी रोगियों के हड्डियां जोडऩे के लिए लगाए जाने वाले स्क्रू और रॉड डालने के लिए भी आसानी होगी। रीजनल अस्पताल ऊना के ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ अतुल चंदेल और डॉ आयुष शर्मा ने कहा कि इस मशीन के काफी फायदे हैं। इसकी मदद से लोगों के सटीक ऑपरेशन किए जा सकेंगे। वही उनको ऑपरेशन के दौरान ज्यादा तकलीफों से भी नहीं जूझना पड़ेगा जबकि ऑपरेशन के बाद भी उनकी रिकवरी तेज गति से हो पाएगी।