-
Advertisement
स्मार्टफोन पर हावी Corona की दूसरी लहर ,ये रही वजह जिससे हो रहा है नुकसान
कोरोना वायरस (Coronavirus)की दूसरी लहर (Second Wave)ने देशवासियों को डराया भी हे और नई परेशानियों से घेरा भी है। यूं तो इस लहर के बीच हर वर्ग को नुकसान झेलना पड़ रहा है,लेकिन आज हम यहां बात स्मार्टफोन की करेंगे। सबसे ज्यादा परेशानी में इस वक्त (Smartphone Industry) स्मार्टफोन इंडस्ट्री है। इससे पहले भी पिछले साल स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने खासा नुकसान झेला था, इस मर्तबा भी इस इंडस्ट्री के सामने नुकसान झेलने की नौबत आ खड़ी हुई है। स्मार्टफोन इंडस्ट्री को अप्रैल-जून तिमाही में करीब-करीब 50 लाख शिपमेंट यूनिट का नुकसान होता दिखाई दे रहा है। वजह इसकी महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में 15 दिनों के लॉकडाउन के साथ ही मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में लगे तमाम प्रतिबंध हैं।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 के इलाज में आने वाले खर्च से ना हों परेशान – ये है आसान रास्ता
स्मार्टफोन इंडस्ट्री इस बात को मानकर चल रही है कि इस तिमाही में उन्हें तगड़ा झटका (Major Setback)लगेगा। बावजूद इसके कंपनियों ने अपना (Production) प्रोडक्शन जारी रखा है। कंपनियां इस बात को लेकर जरूर आश्वस्त हैं कि जैसे ही ये (Restrictions are Lifted)प्रतिबंध हटेंगे तो एक बार फिर से मांग बढ़ेगी। कंपनियों को लगता है कि वर्ष 2020 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इस वक्त कंपनियों के सामने नाइट कर्फ्यू व तमाम प्रतिबंधों के चलते सामान पहुंचाने में भी देरी हो रही है। महाराष्ट्र सरकार ने तो बीते दिन ई-कॉमर्स कंपनियों (E-Commerce Companies) की तरफ से स्मार्टफोन डिलीवरी (Smartphone Deliveries) करने पर प्रतिबंध लगा दिया। ऑफलाइन रिटेलर्स (Offline Retailers) को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी, क्योंकि वहां सिर्फ जरूरी चीजों की ही अनुमति मिली हुई है। ऐसे हालात में दूसरी तिमाही में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे करीब 50 लाख शिपमेंट यूनिट (Shipment Units)का नुकसान झेलना पड़ सकता है।