-
Advertisement
#Corona संक्रमित डॉ.रामलाल मार्कंडेय IGMC शिफ्ट, सीएम हुए चिंतित
शिमला। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Dr Ram Lal Markanda) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आईजीएमसी में शिफ्ट किया गया है, यहां पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। हालांकि रामलाल मार्कंडेय की तबीयत ठीक बताई जा रही है। उधर कोरोना संक्रमित सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने अपने कैबिनेट सहयोगी (Cabinet Colleague) डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Dr Ram Lal Markanda)के पॉजिटिव (Corona- Positive) आने पर चिंता जाहिर की है। ठाकुर ने सोशल मीडिया हैंडल पर इसी चिंता व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
ये भी पढ़ेः Jai Ram के बाद डॉ. रामलाल मार्कंडेय भी निकले #Corona पॉजिटिव
प्रदेश मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी डॉ. रामलाल मारकंडा के कोरोना पॉजिटिव आने का समाचार चिंताजनक है।@DrMarkanda आप जल्द स्वस्थ हो मैं ईश्वर से ऐसी कामना करता हूँ। https://t.co/nlQEcOsxyr
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 14, 2020
जाहिर है मंगलवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री और लाहुल स्पीति के विधायक डॉ. रामलाल मार्कंडेय की कोरोना (#Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि किसी कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण आज कोरोना के कुछ लक्षण आने पर कोरोना टेस्ट करवायाए जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं। आप सभी के आशीर्वाद से मैं शीघ्र पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगा।बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के मनाली (Manali) दौरे के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय भी उनके साथ थे। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को पॉजिटिव पाए गए थे और वे दस दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…