-
Advertisement
![latest solan news](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/02/medicine-2.jpg)
हिमाचल में बनने वाली कोरोना की दवा सहित नौ के सैंपल फेल, नोटिस जारी
सोलन। हिमाचल (Himachal) में बनने वाली नौ दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने इस माह का ड्रग अलर्ट (Drug Alert) जारी किया है। देश में कुल 27 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं, जिनमें से 9 दवाएं हिमाचल की हैं। जिन दवाइयों के सैंपल फेल (Sample fail) हुए हैं उनमें कोरोना, हार्ट, बीपी, दर्द, एलर्जी व पेट की दवाइयां शामिल हैं। ड्रग विभाग ने उन सभी उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं, जिनकी दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। यही नहीं, इन दवाइयों के बैच का स्टॉक बाजार (Market) से रिकॉल करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। सीडीएसओ ने देशभर में कुल 1227 दवाइयों के सैंपल एकत्रित किए थे। इनमें 1200 दवाइयों के सैंपल पास हुए और 27 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए। इसमें बीबीएन (BBN) के 6, पांवटा साहिब, सोलन व संसारपुर टैरेस के एक.एक उद्योग के सैंपल फेल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन के बीए-2 सब वेरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ का बड़ा अलर्ट, पूरी दुनिया में फैलने की आशंका
जानकारी के अनुसार जी लैबारेटरीज पांवटा साहिब की निटजो 2-6 टैबलेट का बैच नंबर 420-1291, मैसर्ज मैडिपोल फार्मास्यूटिकल भूड बद्दी की क्लोपीडोजरेल एंड एस्प्रिन का बैच नंबर टीएसीबी.017, मैसेज एएनजी लाइफ साइंस इंडिया किशनपुरा बद्दी (Baddi) की पैंटोप्राजोल का बैच नंबर एए 011068, मैसर्ज नवकार लाइफ साइंस की पैंटोप्राजोल गैस्ट्रो रैसिस्टैंट का बैच नम्बर टीएफ1036ए, आईबीएन हर्बल्स क्यूरेटैक की पैंटोप्राजोल का बैच नम्बर एसएल 20098, मैक्स रिलीफ हैल्थकेयर आंजी सोलन की फैवीपिराविर 400 एमजी का बैच नंबर टीपी 0421903, थिओन फार्मास्यूटिकल की ट्राइसिन ब्रोमलेन एंड रूटोसाइड थ्रीहाइड्रेट का बैच नंबर जीटी200466, मैसर्ज नैपट्यून लाइफ साइंस ईपीआईपी थाना बद्दी पैंटोप्राजोल टैबलेट का बैच नंबर टीएन 5142 व मैसर्ज टैरेस फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीयल संसारपुर जिला कांगड़ा (Kangra) एंटेनोलोल बैच नंबर टीपीटी जीओवी.21139 का सैंपल फेल हुआ है। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने बताया कि प्रदेश में जिन उद्योगों की दवाइयों के सैंपल हुए हैं, उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग के निरीक्षक इन सभी उद्योगों में जाकर निरीक्षण करेंगे। विभाग द्वारा समय-समय पर उद्योगों का निरीक्षण किया जाता है। इसी का परिणाम है कि पिछले कुछ समय में प्रदेश में बन रही दवाओं के कम सैंपल फेल हो रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…