-
Advertisement
Himachal: कोरोना पॉजिटिव बैंक कर्मी ने आइसोलेशन वार्ड से लगाई छलांग
नाहन। जिला सिरमौर के डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन (Dr. Yashwant Singh Parmar Medical College and Hospital Nahan) के आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) की 5वीं मंजिला से एक कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज ने छलांग लगा दी। बैंक में तैनात इस व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज से रेफर कर दिया गया है। दरअसल नाहन मेडिकल कॉलेज के साथ आयुर्वेद अस्पताल की 5वीं मंजिल जिसमें आइसालेशन वार्ड बनाया गया है, वहां पर एक कोरोना मरीज एडमिट था। आज शाम इस कोरोना मरीज ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। मरीज के कूदने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। उसे तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज के एमरजेंसी में ले जाया गया। हालात नाजुक होने के चलते उसे वहां से पीजीआई रेफर किया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि कोरोना मरीज किसी बैंक में तैनात है।
यह भी पढ़ें: Himachal: कमरे में लगी आग, दो बच्चों सहित अंदर सो रहे पांच लोग झुलसे, IGMC रेफर
प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि मरीज बिल्डिंग के पांचवे माले पर खिड़की पर खड़ा हो गया, जिसे रोकने का भरसक प्रयास किया। मगर उसने आंखों पर मास्क लगा कर छलांग लगा दी। इतने में अस्पताल (Hospital) का स्टॉफ मौके पर पहुंच गया। बताया गया कि आइसोलेशन वार्ड में तैनात एक महिला मरीज ने भी उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। उधर, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group