-
Advertisement
बड़ी खबरः Himachal में एक और कोरोना पॉजिटिव की डेथ, मौत का आंकड़ा 39 पहुंचा
शिमला। सोलन (Solan) के नालागढ़ के बाद अब शिमला (Shimla) में भी एक कोरोना पॉजिटिव की डेथ हुई है। शिमला में 42 साल की एक महिला ने दम तोड़ा है। महिला टीबी (TB) की मरीज थी। महिला को पिछले कल आईजीएमसी (IGMC) में दाखिल करवाया गया था। आज महिला ने आईजीएमसी के कोविड वार्ड में दम तोड़ दिया। महिला शिमला की ही रहने वाली थी। इससे पहले नालागढ़ के 37 वर्षीय युवक ने दम तोड़ा है। युवक को सांस और डायरिया के लक्षण थे। कोरोना जांच में युवक पॉजिटिव पाया गया और आज नालागढ़ अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया। हिमाचल में कोरोना मृत्यु का कुल आंकड़ा 39 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः Himachal में एक और कोरोना पॉजिटिव की डेथ, मौत का आंकड़ा 39 पहुंचा
आज एक दिन में दो कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। पिछले तीन दिन में 6 की मृत्यु हुई है। अगस्त माह में 24 कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। सितंबर माह की शुरूआत में दो की मौत हुई है। कांगड़ा (Kangra) जिला में कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 8, मंडी (Mandi) व सोलन (Solan) में सात-सात, हमीरपुर में पांच, चंबा में चार, शिमला में चार व सिरमौर और ऊना जिला में दो-दो है।