-
Advertisement
#HP_Corona: सुधरने लगे कुछ हालात, पर कोरोना डेथ अभी भी बनी है चिंता- जानिए कैसे
शिमला। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) एक बार फिर 85 फीसदी तक पहुंच गया है। पिछले पांच दिन में अब तक 2142 नए मामले आए हैं। वहीं, 3341 ठीक हुए हैं। वहीं, चिंता का विषय यह है कि कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। पांच दिन में अब तक 53 की जान गई है। कोरोना डेथ रेट 1.63 फीसदी पहुंच गया है। हालांकि नवंबर माह की अपेक्षा इस माह कोरोना मामलों में कमी आई है। अगर कोरोना डेथ रेट कम हो जाता है तो काफी हद तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। प्रदेश में आज अब तक 84 मामले आए हैं। वहीं, 418 ठीक हुए हैं। आज अब तक तीन की जान गई है। हमीरपुर, कांगड़ा व शिमला में एक-एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 49845 पहुंच गया है। अभी 6609 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 42373 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 816 है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: आज 386 मामले और 676 हुए ठीक, 11 की गई जान- 6948 एक्टिव केस
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
शिमला में 57, कुल्लू में 10, किन्नौर में सात, बिलासपुर में 6, चंबा व सिरमौर में दो-दो मामले आए हैं। शिमला के 181, कुल्लू के 56, बिलासपुर के 54, हमीरपुर के 36, चंबा के 33, किन्नौर के 24, ऊना (Una) के 23 व सिरमौर के 11 ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal में #Corona मामलों की रफ्तार में आई कमी, जानिए आज कितने केस और कितने हुए ठीक
अब तक किस जिला में कितनों की गई जान और कितने हुए ठीक
शिमला जिला मेंसबसे अधिक 221 लोगों की मृत्यु हुई है। कांगड़ा में आंकड़ा 163 है। मंडी (Mandi) में 103, कुल्लू में 78, सोलन में 64, चंबा में 45, हमीरपुर (Hamirpur) में 40, ऊना में 30, सिरमौर में 25, बिलासपुर में 22, किन्नौर में 14 व लाहुल स्पीति में 11 है। शिमला में सबसे अधिक 7922 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। मंडी में 6754, कांगड़ा में 5523, सोलन में 4784, कुल्लू में 3709, सिरमौर में 2666, हमीरपुर में2220, बिलासपुर में2233, ऊना में 2215, चंबा में 2198, लाहुल स्पीति में 1111 व किन्नौर में 1018 ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: #Corona राहतः हिमाचल में आज अब तक दो केस, 449 हुए ठीक-6795 एक्टिव केस
जिलावार एक्टिव केस और कुल मामले
मंडी जिला में 1554 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा में 1120, शिमला में 1049, सोलन में 993, बिलासपुर में 340, कुल्लू में 335, चंबा (Chamba) में 278, ऊना में 252, हमीरपुर में 239, सिरमौर में 217, किन्नौर में 184 व लाहुल स्पीति में 48 एक्टिव केस हैं। शिमला में 9229, मंडी में 8411, कांगड़ा (Kangra) में 6807, सोलन में 5841, कुल्लू में 4124, सिरमौर में 2928, बिलासपुर में 2596, चंबा में 2527, हमीरपुर में 2499, ऊना में 2497, किन्नौर में 1216 और लाहुल स्पीति में 1170 कुल मामले हैं।