-
Advertisement
हिमाचल: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने जीती #Corona से जंग, 12 दिन पहले पाए गए थे पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर (Mahendra Singh Thakur) ने आखिरकार 12 दिन बाद कोरोना से जंग जीत ली है। जलशक्ति मंत्री अब कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। कई बार सैंपलिंग के बाद आज उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। बता दें कि उनका दूसरा सैंपल नेगेटिव (Negative) आया था जिसके बाद उन्हें आईजीएमसी (IGMC) से डिस्चार्ज कर दिए गया था। फिलहाल, वह शिमला में अपने सरकारी आवास में मौजूद हैं। महेंद्र सिंह ठाकुर गत तीन सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना (Corona) के शुरुआती लक्षण आने के बाद मंत्री ने अपना टेस्ट कराया था। इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया था।
यह भी पढ़ें: जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने हराया कोरोना, #IGMC से मिल गई छुट्टी
आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मैं देवी-देवताओं का धन्यवाद एवं इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। pic.twitter.com/Zuwm5Wj2RV— Mahender Singh (@MahenderSTBJP) September 16, 2020
बता दें कि महेंद्र ठाकुर कोरोना से संक्रमित होने वाले दूसरे मंत्री हैं। इससे पहले पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित होने के चलते महेंद्र सिंह मानसून सत्र में भी ऑनलाइन (Online) भाग लेकर जरूरी कार्य निपटा रहे थे। बुधवार को मंत्री महेंद्र सिंह ने ट्वीट कर बताया कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट (Corona Test Report) नेगेटिव आई है। मैं देवी-देवताओं का धन्यवाद एवं इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं उन शुभचिंतकों का भी आभार व्यक्त करता हूं जो मुझे लगातार फोन करते रहे, लेकिन मैं उनकी कॉल का जबाव नहीं दे पाया।