- Advertisement -
हमीरपुर। कोरोना (Corona) महामारी के बीच हमीरपुर (Hamirpur) के लोगों को अब कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाने के लिए यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा। हमीरपुर में अगले सप्ताह से कोरोना टेस्ट की सुविधा मिल सकेगी। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में नादौन के विधायक एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की विधायक निधि से कोरोना टेस्ट मशीन (Corona Test machine) स्थापित की गई है। मशीन के निरीक्षण के लिए सोमवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर पहुंचे और लैब में स्थापित मशीन का निरीक्षण कर पूरी जानकारी हासिल की। सुक्खू ने खुशी जताई कि अगले सप्ताह से हमीरपुर में भी कोरोना टेस्ट के साथ ही खांसी, बुखार के भी टेस्ट हो सकेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कोरोना मशीन के स्थापित होने से अब लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ का धन्यवाद जताया कि उन्होंने जल्दी से जल्दी कोरोना टेस्टिंग मशीन ( Corona Test Machine) को स्थापित किया है। वहीं, बीजेपी (BJP) नेताओं द्वारा सुक्खू के कोरोना टेस्ट मशीन पर दिए गए पैसों पर पूर्व में की गई टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए सुक्खू ने कहा कि इस मशीन की आवश्यकता आम आदमी को थी। उन्होंने कहा कि कोरोना से केवल बीजेपी ही नहीं लड़ रही, बल्कि सभी लोग इस महामारी से लड़ रहे हैं। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Hamirpur Medical College) में लगी मशीनें काफी पुरानी हो चुकी हैं और सांसद अनुराग ठाकुर व सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)को चाहिए कि इस ओर भी ध्यान दें।
कौल सिंह ठाकुर मामले पर क्या बोले सुक्खू जाने
ठाकुर कौल सिंह के द्वारा पार्टी को दोफाड़ करने के मुद्दे पर सुक्खू ने बात को टालते हुए कहा कि यह समय इस बात का जबाव देने का नहीं है और समय आने पर इस मुद्दे पर पत्रकार वार्ता करके स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
- Advertisement -