-
Advertisement
पार्षद सिम्मी नंदा बोलीं-डीसी शिमला तो खुद को हाईकोर्ट से भी ऊपर समझते हैं
शिमला। फरवरी माह में नगर निगम शिमला (Nagar Nigam Shimla) का पुनर्सीमांकन किया गया था। इस पर लगातार असंतोष देखने को मिल रहा है। इस संबंध में नाभा से निवर्तमान पार्षद सिम्मी नंदा (Councilor Simmi Nanda) ने पुनर्सीमांकन के खिलाफ हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) में याचिका दायर की है। इस संबंध में हालांकि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने डीसी शिमला (DC Shimla) को याचिकाकर्ता की आपत्तियां सुनने के निर्देश दिए, मगर डीसी ने इन आपत्तियों को सुनने के बाद भी इनका निपटारा नहीं किया।
यह भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट में EWS के 10 फीसदी आरक्षण पर फैसला सुरक्षित, इस सवाल पर अटका मामला
इस पर वर्तमान पार्षद सिम्मी नंदा कहा है कि डीसी शिमला तो खुद को हाईकोर्ट (HighCourt) से भी ऊपर समझते हैं। डीसी साहब हिमाचल प्रदेश सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने डीसी शिमला के इस व्यवहार पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट भी उनकी कार्यप्रणाली से असंतुष्ट है। उन्होंने कहा कि निवर्तमान बीजेपी सरकार चुनाव लड़ने से डर रही है और चुनाव में देरी करने के लिए ही जानबूझ कर आपत्तियां (Objections) नहीं सुन रही है।