-
Advertisement
ऊना में में भरे जाएंगे JBT के 60 पद, काउंसलिंग 20 से 23 नवंबर तक
ऊना। जिले के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग (Elementary Education Department) ने बैचवाईज अनुबंध के आधार पर जेबीटी अध्यापकों (JBT Teachers) के 60 पदों को भरने का ऐलान किया है। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए जिला स्तर पर काउंसलिंग (Counseling) का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय ऊना के लिए काउंसलिंग 20 नवम्बर को, अंब के लिए 21 नवम्बर, 22 नवम्बर को हरोली तथा 23 नवम्बर को बंगाणा के लिए काउंसलिंग होगी।
अक्षय ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का JBT बैच 31.12.2016 तक का है और वे JBT-TAT पास हैं, वह निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि किसी अभ्यर्थी का नाम संबंधित रोजगार कार्यालय (Employment Exchange) द्वारा किसी कारणवश प्रायोजित नहीं हुआ है, लेकिन वह प्रार्थी सभी वांछित योग्यता पूर्ण करता है तो वह भी काउंसलिंग में भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की सूची, बायोडाटा फॉर्म व काउंसलिंग संबंधी पूर्ण जानकारी उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय की वेबसाईट www.ddeeuna.in उपलब्ध है।