-
Advertisement
टीजीटी आर्ट्स में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए काउंसलिंग 2 को
ऊना। जिला रोजगार कार्यालय ऊना (Una), अंब, बंगाणा व हरोली द्वारा प्रशिक्षित टीजीटी आर्ट्स (TGT Arts) में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की अनारक्षित श्रेणी में 2003 बैच, एससी में 2006 बैच व एसटी में 2010 बैच के टैट पास अभ्यार्थियों के लिए अनुबंध आधार (Contract Basis) पर पद भरने हेतू नाम उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना को प्रायोजित किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल ने बताया कि इन पदों हेतू काउंसलिंग 2 अगस्त को प्रातः 10 बजे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां कैंपस इंटरव्यू से भरे जाएंगे पद, इस दिन पहुंचे शिमला
उन्होंने बताया कि ऊना जिला से संबंधित किसी अभ्यर्थी का नाम अगर रोजगार कार्यालय (Employment Office) द्वारा नहीं भेजा गया है, लेकिन वह उपरोक्त बैच से संबंधित है तो वह भी काउंसलिंग में शामिल हो सकता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी तथा अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय की बेवसाइट पर उपलब्ध है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…