-
Advertisement
सिरमौर में जेबीटी के 20 पदों के लिए इन दिन होगी काउंसलिंग
Govt Jobs:नाहन। जिला सिरमौर में जेबीटी (JBT) के विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों को अनुबंध आधार पर भरा जाएगा, जिसके लिए कांउसलिंग 4 मार्च, 2024 को प्रातः 10 बजे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा (Deputy Director of Elementary Education) के कार्यालय में की जाएगी । उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि इन पदों में 12 पद सामान्य श्रेणी के पूर्व सैनिकों के आश्रितों , 3 पद अन्य पिछड़ा वर्ग पूर्व सैनिकों के आश्रितों, 3 पद अनुसूचित जाति के पूर्व सैनिकों के आश्रितों व 2 पद अनुसूचित जनजाति के पूर्व सैनिकों के आश्रितों के भरें जाएगें जिसके लिए आयु सीमा 1 जनवरी, 2024 को 18 से 45 वर्ग के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इन पदों के लिए जेबीटी या इसके समकक्ष तथा जेबीटी टीईटी परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
10 बजे उप निदेशक आफिस में काउंसिलिंग
सभी जिलों के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेजों जिसमें 10वीं, 12वीं या समकक्ष, जेबीटी टीईटी सम्बन्धित श्रेणी का प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण पत्र, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अथवा राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साईज फोटो सहित 4 मार्च, 2024 को प्रातः 10 बजे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में काउंसलिंग हेतू भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए भर्ती जेबीटी के भर्ती एवं पदोन्नति नियम 22 सितंबर, 2017 के आधार पर की जाएगी जिसकी विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाउट www.himachal.nic.in/eleedu पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष 01702 224249 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:Himachal Budget 2024: 6 हजार प्री-प्राइमरी टीचर होंगे भर्ती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी होंगे पात्र
आयुर्वेद फार्मासिस्ट 25 तक करवाएं रोजगार कार्यालय में पंजीकरण
ऊनाः आयुर्वेद निदेशक द्वारा आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के पांच पदों के लिए बेचवाइज़ भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इन पांच पदों में एक पद अनारक्षित भूतपूर्व सैनिक, दो पद अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिक, एक पद अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक तथा एक अन्य पिछड़ा वर्ग भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए हैं। ज़िला रोज़गार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि ज़िला ऊना के उक्त श्रेणी के लिए पात्र आयुर्वेद फार्मासिस्ट ने यदि अपना नाम ज़िला रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है, वह 25 फरवरी से पहले अपना नाम संबंधित रोज़गार कार्यालय की वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in में दर्ज करवा लें। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए ज़िला रोज़गार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975226063 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।