-
Advertisement

प्रेमी अपनी प्रेमिका को ले गया था समुद्र की लहरें दिखानें, तभी हुआ कुछ ऐसा-देखें Video
Viral Video : सोशल मीडिया पर कब-क्या वायरल (Viral) हो जाए कोई नहीं जानता है, यहां आए दिन लोग स्टार भी बनते हैं और ट्रोलर्स के निशाने पर भी आते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। अभी जो वीडियो सामने आया है उसने हंसाने के साथ-साथ खूब चौंकाया भी है। ये वीडियो एक कपल का है। प्रेमी अपनी प्रेमिका को समुद्र के किनारे लहरों का आनंद लेने के लिए ले जाता है। दोनों समुद्र के पास खड़े होते हैं और लहरों के साथ ठंडी हवाओं का मजा लेते हैं लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। वीडियो (Video) देखने के बाद आपको खुद समझ आ जाएगा पूरे का पूरा माजरा।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी-प्रेमिका समुद्र के पास बहुत खुश नजर आते हैं। प्रेमी अपनी प्रेमिका का हाथ पकड़कर उसे समुद्र की लहरों के करीब ले जाता है, ताकि दोनों को समुद्र की लहरों का और हवा का पूरा आनंद मिल सके। दोनों खूबसूरत पल को एक-दूसरे के साथ एन्जॉय कर रहे होते हैं, तभी अचानक प्रेमी अपनी प्रेमिका को ऊंचे पत्थर पर ले जाता है। वहां खड़े होकर दोनों समुद्र की लहरों को और नजदीक से देख रहे होते हैं। जैसे ही दोनों ऊंचाई पर जाते हैं (Sea Waves) समुद्र की एक ऊंची लहर आकर पत्थर से टकराती है। इससे प्रेमी-प्रेमिका दोनों उस लहर की चपेट में आ जाते हैं, लहर का टकराव इतना शक्तिशाली था कि दोनों हवा में उड़ते हुए दूर जा गिरते हैं।
मंजर इतना डरावना था कि देखने वाले कांप जाएं
वीडियो में देखा जा सकता है कि वो मंजर इतना डरावना था कि देखने वाले कांप जाएं। हालांकि, थोड़ी देर बाद पता लग जाता है कि दोनों सुरक्षित हैं । वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dramebaazchhori99 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
-राहुल कुमार