-
Advertisement
Girlfriend को गोद में बैठाकर दौड़ाई Bike ,वीडियो देख खुली रह जाएंगी आंखें
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल इस बार नोएडा (Noida) में यमुना एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार कपल का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल चलती बाइक पर रोमांस कर रहा है। युवक बाइक चला रहा है, और उसकी गर्लफ्रेंड बाइक पर सामने की तरफ से उसे गले लगाए बैठी है।
🚨 OYO SPECIAL 😅
नोएडा के इस “रोमांटिक राइडर्स” को देखिए
नोएडा की सड़कों को तो इन्होंने Oyo बना डाला हैबाइक की टंकी पर बैठकर “टाइटैनिक” वाला पोज़ मार रहे हैं, वैसे अब नॉएडा के सेक्टर 94 की इस सड़क का नाम बदलकर “एक्सप्रेस-वे रोमांस” सड़क कर देना चाहिए
नोएडा पुलिस ने इस… pic.twitter.com/K26ps2CX03
— Komal Shekhawat (@Shekhawat_089) June 16, 2025
अपोजिट साइड मुंह करके बाइक पर बैठी लड़की इस कपल की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में युवक बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा है। बाइक में युवक के आगे, सामने की तरह से उसकी गर्लफ्रेंड बैठी थी। जो युवक को कसकर गले लगाए हुए है। गर्लफ्रेंड अपने पैर बाइक के पीछे सीट पर रखे हुए है। वह दोनों हाथों से युवक को पकड़कर बैठी है। एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले लोगों ने इस सीन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने वीडियो का संज्ञान लिया। इसके बाद बाइक की पहचान कर 53,500 रुपए का चालान काटा है।
यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट
रोमांस बाजी के इस सीन को एक्सप्रेस वे (Express Way) से गुजरने वाली हर गाड़ी में बैठा शख्स देख रहा था। तभी पीछे से कार में आ रहे लोगों ने इन्हें देखते ही इनका वीडियो बनाया। फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कई लोगों ने इस वीडियो को रीपोस्ट किया, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
-पंकज शर्मा
