-
Advertisement
चंबा: मां के हत्यारे को 3 दिन की रिमांड, पुलिस ने बरामद की खुखरी
चंबा। चंबा की भटियात की तारागढ़ पंचायत में मां की हत्या आरोपी (Accused Of Murder Of His Mother) को पुलिस ने गुरुवार को डलहौजी कोर्ट (Dalhousie Court) में पेश किया। कोर्ट ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से वह खुखरी बरामद की है, जिससे आरोपी ने मां की हत्या की थी। तारागढ़ पंचायत के डांगरी गांव में यह वारदात मंगलवार रात की है।
पिता ने लगाया बेटे पर हत्या का आरोप
आरोपी के पिता ने बताया कि उसका बेटा अक्सर पैसे के लिए अपनी मां माया देवी से झगड़ा (Spat With Mother) करता रहता था। मंगलवार रात करीब 9 बजे वह रसोई में खाना खाकर बकरी बाड़े में सोने चला गया। घर पर उसकी पत्नी और बेटा मंगल बहादुर मौजूद थे। मंगल बहादुर नशे में हमेशा की तरह अपनी मां से झगड़ रहा था। सुबह करीब साढ़े 5 बजे जब वह बकरी बाड़े से उठकर घर आया तो माया देवी को कमरे के दरवाजे के पास मृत पाया। मंगल बहादुर बरामदे को पानी से धो रहा था। उन्होंने बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़े:लारजी के थुआरी गांव में मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान
सोमवार को कोर्ट में पेश करेंगे: डीएसपी
डलहौजी के डीएसपी हेमंत ठाकुर ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने पर 3 दिन का पुलिस रिमांड (Police Remand) मिला है। सोमवार को आरोपी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। महिला के शव का मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।