-
Advertisement

ब्रेकिंग: पेपर लीक मामले में उमा और नितिन आजाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
हमीरपुर। HPSSC पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) में सोमवार को कोर्ट ने दोनों मुख्य आरोपियों, उमा और नितिन आजाद को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले की जांच कर रही विजिलेंस (Vigilence) ने दोनों को कोर्ट में पेश किया था। इससे पहले रविवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दोनों आरोपियों की लिखावट के सैंपल लिए गए थे।
ऑक्शन रिकॉर्डर परीक्षा के पेपर लीक मामले को चार दिन पहले ही दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से पुलिस को 4 दिन की रिमांड मिली थी। विजिलेंस की टीम ने मुख्य आरोपी उमा आजाद और नितिन आजाद के घर में जांच की।
यह भी पढ़े:रात के अंधेरे में खड्ड में यूं जा पहुंची एचएएस अधिकारी ओशीन-देखें वीडियो
नितिन ने परीक्षा में टॉप किया था
ऑक्शन रिकॉर्डर भर्ती परीक्षा में आरोपी नितिन ने टेस्ट देकर परीक्षा पास की थी। HPSSC की इस परीक्षा में मुख्य आरोपी उमा आजाद के बेटे नितिन आजाद ने टॉप किया था। विजिलेंस की एसआईटी टीम (SIT Team) HPSSC के पेपर लीक मामलों पर जांच कर रही है। इस मामले पर विजिलेंस एसपी मंडी राहुल नाथ ने कहा कि SIT हर बिंदु की जांच कर रही है।