-
Advertisement
बांग्लादेश-फिलीपींस में इस्तेमाल होगी कोवैक्सीन! ट्रायल की मांगी इजाजत
भारत में बनी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को बांग्लादेश और फिलीपींस (Bangladesh and Philippines) में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की ओर से बांग्लादेश में इसके ट्रायल (Trial) शुरू करने को लेकर इजाजत (Permission) मांगी गई है। इसके लिए कंपनी की ओर से आवेदन कर दिया गया है। कोवैक्सीन को आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ) के साथ मिलकर भारत बायोटेक ने विकसित किया है। अब भारत बायोटेक ने फिलीपींस में कोवैक्सीन के एमर्जेंसी इस्तेमाल (Emergency Use) और बांग्लादेश में इसके ट्रायल की इजाजत मांगी है।
यह भी पढ़ें: अब Cambodia ने भारत से मांगी #CoronaVaccine, जानें अब तक किन देशों ने की डिमांड
फिलीपींस के दवा नियामक फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन प्रमुख रोनाल्डो एनरीक डोमिंगो ने बताया है कि भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के इस्तेमाल के एमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए अप्लाई किया है। आपको बता दें कि भारत बायोटेक चौथी कंपनी है, जिसने वैक्सीन के एमर्जेंसी उपयोग के लिए फिलीपींस में अप्लाई किया है। इसके अलावा भारत बायोटेक ने International Centre for Diarrhoeal Disease Research-Bangladesh (ICDDR-B) में भी ट्रायल के लिए आवेदन दिया है। यह सेंटर ढाका में है।
बांग्लादेश आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के निदेशक महमूद-उज-जहान ने कहा है कि हमें कंपनी की ओर से आवेदन मिला है। परिषद की एथिक्स समिति कंपनी के आवेदन की समीक्षा करेगी। यहां यह भी बता दें कि बांग्लादेश में साइनोवैक बायोटेक कंपनी की वैक्सीन का ट्रायल भी आखिरी चरण में है। बताते चलें कि भारत में कोवैक्सीन के सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दे दी जा चुकी है। हालांकि कोवैक्सीन के अंतिम चरण के परीक्षण परिणाम सामने नहीं आए हैं।