-
Advertisement
फैंस में क्रेज लाल सिंह चड्ढा फिल्म देखें या अक्षय कुमार की रक्षा बंधन
आज दो बड़े सुपर स्टार्स (=super stars) की फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें से एक रक्षाबंधन और दूसरी लाल सिंह चड्ढा है। फैंस उत्साहित तो हैं मगर कन्फृयूज्ड भी हैं कि पहले कौन सी फिल्म देखी जाए। दोनों ही फिल्मों को लेकर उनका क्रेज बढ़ा हुआ दिख रहा है और वह यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि पहले किस फिल्म की टिकट ली जाए। एक तरफ तो आमिर खान लंबे समय से फिल्म की तैयारी में थे और इसके लिए आमिर खान (Amirkhan) और करीना कपूर (Kareena kapoor) ने बहुत ज्यादा मेहनत कर रखी है वहीं दूसरी ओर अपनी बहनों के साथ अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। आज रक्षाबंधन भी है तो यह फिल्म भी जरूरी हो जाती है। दोनों ही फिल्मों में एक जबरदस्त टक्कर होती नजर आ रही है। अब देखना यह होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों के मन में बैठ पाती है। क्रेज दोनों ही फिल्मों के लिए दिख रहा है।
यह भी पढ़ें:एक्शन सीन के दौरान टूटा शिल्पा शेट्टी का बायां पैर
लाल सिंह चड्ढा फिल्म का कहीं न कहीं विरोध भी हो रहा है। इसमें आमिर खान को टारगेट किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में आमिर खान अपनी स्पष्ट राय भी रख चुके हैं। उन्होंने कहा है कि जो लोग लाल सिंह चड्ढा (Lal singh Chaddha) का विरोध कर रहे हैं वे कम से कम एक बार तो इस फिल्म को देख लें। ऐसे में विरोध करने का कोई भी औचित्य नहीं है। शाहरुख खान इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। इसकी जानकारी आमिर खान ने भी स्वयं ही दी थी।
वहीं अब फिल्म कितना कमा पाएगी इसके बारे में सुखद परिणाम नहीं आ रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले ही दिन यह फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाएगी। फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल के अनुसार कि लाल सिंह चड्ढा पहले दिन 12-14 करोड़ (12-14 crore) से ज्यादा नहीं कमा पाएगी। हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने बताया था कि पहले दिन केवल 12 करोड़ के आसपास ही यह फिल्म कमा पाएगी। वहीं इस फिल्म को बनाने ही में 180 करोड़ खर्च हो चुके हैं। इसके साथ ही अक्षय (Akshay) की फिल्म रक्षा बंधन भी केवल 9 से 11 करोड़ तक ही कमा सकती है।