-
Advertisement
वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलियाई टीम में लाबुशेन का नाम गायब, पंजाब मूल के इस खिलाड़ी की एंट्री
नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2 महीने बाद शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (#ICCWorldCup2023) के लिए 18 संभावित खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। टीम में स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का नाम गायब है। लेकिन अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर संघा (Tanveer Sangha) और अनुभवहीन ऑलराउंडर एरोन हार्डी की एंट्री हुई है। टीम की कप्तानी पैंट कमिंस के पास ही रहेगी। हालांकि, कमिंस अभी चोटिल हैं, उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। यही टीम वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और भारत के दौरे पर भी रहेगी।
वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में होना है। सभी टीम के स्क्वॉड में 15 प्लेयर्स रह सकेंगे। टीमें 3 स्टैंड-बाय खिलाड़ियों के नाम भी दे सकती हैं। वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सभी देशों को 28 सितंबर तक फाइनल लिस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को देना है।
यह भी पढ़े:विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत की कंपाउंड टीम का गोल्ड पर निशाना
पंजाब मूल के तनवीर संघा
18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में भारतीय मूल के अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर संघा को जगह दी गई है। 21 साल के संघा का जन्म ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुआ था। तनवीर के पिता जोगा संघा जालंधर (Jalandhar) के पास एक गांव रहीमपुर के रहने वाले हैं। वह 1997 में पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए, फिर सिडनी के पास सैटल हो गए। तनवीर के पिता सिडनी में टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करते हैं, जबकि उनकी मां उपनीत सिडनी में अकाउंटेंट के रूप में काम करती हैं।
सितंबर से क्रिकेट नहीं खेला संघा ने
तनवीर संघा को वर्ल्ड कप के संभावितों में शामिल किया जाना हैरान करने वाला है, क्योंकि 21 साल के संघा पिछले सितंबर से क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें कॉफ्स हार्बर में घरेलू मैच के दौरान में पीठ में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद उन्होंने कोई घरेलू मैच नहीं खेला।