-
Advertisement
हिमाचल: 14 दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन, दिल्ली में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
कुल्लू। हिमाचल स्पोर्ट्स एसोसिएशन फॉर विजुअली इंपेयर्ड क्रिकेट टीम के 14 खिलाड़ी दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप (National Level Cricket Championship) में भाग लेने के लिए रवाना हुए हैं। यह खिलाड़ी 16 नवंबर, 2021 से 25 नवंबर, 2021 तक चैम्पियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में देशभर के 24 टीमें भाग लेंगी।
ये भी पढ़ें-HC ने केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को जारी किया नोटिस, 29 नवंबर को होगी सुनवाई
एसोसिएशन के अध्यक्ष तेज राम वर्मा ने बताया कि दृष्टिबाधित खिलाड़ियों की राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश के 14 खिलाड़ियों की टीम आज दिल्ली रवाना हो रही है। उन्होंने कहा कि 14 सदस्य टीम में प्रदेश के 12 जिलों के खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के 24 टीमें भाग लेंगी, जिसमें अच्छे खेल के बाद इंडिया टीम के लिए चयन किया जाएगा। इंडिया टीम में चयन होने के बाद यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टीम में भाग लेकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि दृष्टिबाधित क्रिकेट के लिए प्लास्टिक की गेंद के अंदर छर्रे भरकर वॉल फेंकने के बाद आवाज होती है, जिसको सुनकर खिलाड़ी खेलते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने पहले भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है और एक बार राष्ट्रीय स्तर पर क्वार्टर फाइनल तक भी पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि यह टीम एक बार कुंतला मिश्रा राष्ट्रीय ट्रॉफी में विनर और दो बार रनरअप रही है।