-
Advertisement
जोस बटलर का भारत के नाम भावुक संदेश – बहुत कठिन समय से गुजर रहा है विशेष देश
देश में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। इस महामारी के चलते आईपीएल 2021 ( IPL-2021) तक स्थगित करना पड़ा। इसी बीच राजस्थान रायल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ( Batsman Jos butler) ने भारत के नाम एक भावुक संदेश दिया है और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है, उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि- भारत एक विशेष देश है, जो इस समय बहुत कठिन समय से गुजर रहा है। मेरा और मेरे परिवार का हमेशा की तरह स्वागत करने के लिए धन्यवाद कृपया सुरक्षित रहें और अपनी देखभाल करें। जाहिर है बटलर सहित आईपीएल ( IPL) में भाग लेने वाले इंग्लैंड के 11 में से आठ खिलाड़ी बुधवार को स्वेदश लौट गए हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल -2021 सस्पेंडः कोरोना के कहर के बीच बीसीसीआई ने लिया फैसला
India is a special country going through a very difficult time. Thank you for welcoming me and my family like you always do. Please stay safe and look after yourselves 🇮🇳 pic.twitter.com/DnNdFKkuO2
— Jos Buttler (@josbuttler) May 5, 2021
उधर आईपीएल – 2021 के स्थगित होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कोरोना के खिलाफ महामारी की जंग में जुट गए हैं। विराट ने मुंबई में कोरोना पीड़ितों को राहत देने के लिए काम करना शुरू कर दिया है, विराट को युवा सेना के लीडर राहुल एन कुनाल के साथ बात करते हुए और कोविड प्रभावितों के लिए रणनीति तैय़ार करते हुए भी देखा गया है।
Meeting our Captain…Respect and love for the movement he has started working on for COVID relief… No words just Respect and Prayers for all his efforts !!! @imVkohli 🙏 pic.twitter.com/qZEQEKzgM7
— Rrahul Narain Kanal (@Iamrahulkanal) May 5, 2021