-
Advertisement
विदेश में जॉब के नाम पर ठगी, कहीं लड़की किडनैप हुई, तो कहीं सुरक्षा कर्मियों से मारपीट
Fraud In Una : ऊना में क्राइम (Crime) के मामले लगातार बढ़ते हुए दिख रहे हैं। ऊना से क्राइम के चार मामले सामने आए हैं जहां कहीं एक युवक को विदेश में नौकरी के नाम पर ठग लिया गया तो कहीं, लड़की की किडनैपिंग (Kidnapping) का केस सामने आया, तो कहीं किसी ने आत्महत्या की कोशिश की। वहीं, एक अन्य मामले में नकाबपोश लोगों ने सुरक्षा कर्मियों (security personnel) से मारपीट की है।
विदेश भेजने के नाम पर ठगी
हिमाचली युवाओं में भी विदेश में नौकरी (Job Abroad) करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है ऐसे में युवाओं की मांग को देखते हुए शातिर भी एक्टिव हो गए हैं और ऐसे युवाओं को निशाना बना रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला जिला ऊना (Una) से सामने आया है जहां अमेरिका में जॉब (Job in America) दिलाने के नाम पर एक युवक ने लाखों लुटा दिए। ऊना जिला के साथ लगते अप्पर अरनियाला गांव (Upper Araniala Village) के एक व्यक्ति से अमेरिका भेजने के नाम पर साढे 17 लाख रुपए की ठगी हुई है। मामले को लेकर व्यक्ति ने पुलिस के पासविदेश में जॉब के नाम पर ठगी, कहीं लड़की किडनैप हुई, तो कहीं सुरक्षा कर्मियों से मारपीट शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सर्वजोत सिंह निवासी अप्पर अरनियाला ने बताया कि फेसबुक (Facebook) पर अमेरिका में जॉब का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में मैंने अपना नंबर डाल दिया।
धोखाधड़ी का शक होने पर दर्ज कराई रिपोर्ट
युवक का कहना है कि कुछ दिन बाद अमेरिका से किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क (Whatsapp) किया और विदेश भेजने के नाम पर डॉक्यूमेंट मंगवाए। दस्तावेज भेजने के बाद 11 मई को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से जब का ऑफर लेटर (Offer Letter ) भेज दिया गया। इसके दो दिन बार फिर कॉल आई और वीजा अप्रूवल (Visa Approval) फीस मांगी गई। बाद में अलग-अलग साढ़े 17 लाख जमा करवाए। सर्वजोत का कहना है कि धोखाधड़ी का शक होने पर जब विडियो कॉल (Video Call) करनी चाही, तो 4 लाख 20 हजार की ओर डिमांड की गई, लेकिन पैसे जमा नहीं करवाए। ऐसे पुलिस ने सर्वजोत ने ऊना पुलिस के पास शिकायत दी है। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
23 वर्षीय युवक ने निगला जहरीला पदार्थ
थाना अंब के तहत ज्वार में 23 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। बिगड़ती तबीयत देख युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) लाया गया, जहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ज्वार निवासी नियायत अली निवासी ज्वार ने मंगलवार रात्रि को अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। बिगड़ती तबीयत देख परिजन युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। डीएसपी अंब वसूधा सूद (DSP Amb Vasudha Sood) ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
मैहतपुर में युवती लापता, साथ लगते गांव के युवक पर शक
थाना मैहतपुर (Police Station Mehatpur) के तहत एक गांव की 18 वर्षीय युवती को साथ लगते गांव का युवक बहसा फुसला कर ले गया है। मामले को लेकर युवती की मां ने मैहतपुर पुलिस ने शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मां ने बताया कि मेरी बेटी बीती 27 जून से लापता चल रही है। काफी तलाश के बाद भी बेटी का कोई पता नहीं चल पाया है। मां ने बताया कि हमे पूरा यकीन है कि साथ लगते गांव का युवक बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ शादी करने के इरादे से ले गया है। पुलिस अधीक्षक ऊना (SP Una ) राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्टोन क्रैशर पर नकाबपोश युवकों ने पीटे सुरक्षा कर्मी
पुलिस थाना हरोली के तहत कुंगड़त स्थित एक स्टोन क्रैशर (stone crusher) पर तीन नकाबपोश युवकों ने सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की है। मामले को लेकर एक सुरक्षा कर्मी ने पुलिस के पास शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के गढशंकर निवासी चरणजीत कुमार ने बताया कि पिछले काफी समय से कुंगड़त स्टोन क्रैशर पर बतौर सुरक्षा कर्मी कार्य कर रहा हूं। गत रात्रि को अन्य सुरक्षा कर्मियों से डयूटी पर था, तो आधी रात को तीन नकाबपोश युवक आए और मारपीट शुरू कर दी। चरणजीत का आरोप है कि नकाबपोश युवकों ने न केवल मुझे, बल्कि डयूटी पर तैनात अन्य दोनों सुरक्षा कर्मियों के साथ भी मारपीट की। शिकायतकर्ता ने बताया कि युवकों के पास तेजधार हथियार भी थी। शोर मचाने पर सभी युवक मौके से फरार हो गए। मामले को लेकर चरणजीत ने हरोली पुलिस के पास शिकायत दी है। डीएसपी हरोली (DSP Haroli) मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।