-
Advertisement
हिमाचल में नशे का तस्कर पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से हुआ फरार, तलाश जारी
पांवटा साहिब। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Civil Hospital Paonta Sahib) में उपचाराधीन एनडीपीएस मामले का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिस फरार आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी को कोरोना (Corona) संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुधवार को आरोपी अस्पताल हो गया। बता दें कि सात फरवरी को पुलिस (Police) ने हरियाणा के तीन आरोपियों को 22 ग्राम स्मैक व .60 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बाइक सवार ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों को मारी टक्कर, मौके से हुआ फरार
इनमें से हरियाणा के भिवानी के रहने वाले वीरेंद्र को कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया था। जहां से आरोपी बुधवार शाम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस टीम ने पांवटा व आसपास बैरियरों (Barriers) में तलाश शुरू कर दी है। वहीं, पड़ोसी राज्य की पुलिस को भी इसकी जानकारी साझा की है। डीएसपी (DSP) पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…