- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खेल मंत्री राकेश पठानिया भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। राकेश पठानिया ने ट्वीट किया, ”आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए मैं अपने आप को 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि अपनी सेहत का ख्याल रखें व लक्षण आने पर अपनी जांच जरूर करवाएं। ”
आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इसलिए मैं अपने आप को 7 दिनों के लिए क्वरांटिन कर रहा हूं । मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है की अपनी सेहत का ख्याल रखें व लक्षण आने पर अपनी जांच जरूर करवाएं।
— Rakesh Pathania (@irakeshpathania) January 28, 2022
राकेश पठानिया से पहले भी कई मंत्री व विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। खेल मंत्री पठानिया नाहन में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे। इसी के चलते उनके संपर्क में आए लोगों के लिए यह चिंता की बात है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1820 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2618 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
- Advertisement -