- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना के हरोली उपमंडल के ललड़ी गांव में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत (Complaint) करते हुए केस दर्ज करवाए हैं। पुलिस ने घटना को लेकर क्रॉस केस (Cross Case) दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में ललड़ी निवासी रवि प्रकाश पुत्र श्यामलाल ने बताया कि इसके खेत के साथ उसी के गांव के निवासी प्रमोद कुमार पुत्र रिखी राम का खेत हैए जिसमें वह अपना मकान बना रहा है। जिसका छज्जा उसने रवि प्रकाश की खेत की तरफ निकाल दिया। रवि प्रकाश के माता-पिता ने जब इस पर आपत्ति जताई तो प्रमोद कुमार रोहित कुमार राहुल कुमार दर्शना मनजीत प्रमोद की पत्नी जिया और संजीव कुमार ने इसके माता-पिता के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। यह सुनकर जब रवि प्रकाश और उसका भाई गौरव मौके पर पहुंचे तो तो सभी आरोपियों ने उन पर ईंट और पत्थरों से हमला (Attack) शुरू कर दिया जिसमें रवि प्रकाश उसके माता पिता और भाई बुरी तरह से घायल हो गए।
वहीं दूसरे पक्ष से प्रमोद कुमार पुत्र स्वर्गीय लिखीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह अपनी ही जमीन पर अपना मकान बना रहा था तो उसी समय श्यामलाल रवि प्रकाश सूर्य प्रकाश संदेश देवी सुभाष चंद्र शुक्ला हनी संजीव कुमार गौरव और शांति देवी ने उनके निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया और गाली.गलौज शुरू कर दिया। प्रमोद कुमार उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके ऊपर लोहे की रॉड चाकू लाठी ईंट और पत्थरों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। डीएसपी हरोली (DSP Haroli) अनिल कुमार मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों से मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -