-
Advertisement
अमृतसर: खलचिया में पुलिस-ड्रग तस्करों की मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में 2 घायल
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में पुलिस व ड्रग तस्करों (Drug Smugglers) के बीच मुठभेड़ में दो तस्करों के घायल होने की सूचना है। मुठभेड़ अमृतसर-जालंधर रोड पर स्थित खिलचियां में हुई। पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपियों ने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
आरोपी स्विफ्ट कार में चंदी पैलेस के पास कार लगाकर किसी के इंतजार में थे। पुलिस ने कार को घेर लिया, तो आरोपियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाब में फायरिंग (Cross Firing) शुरू कर दी। एक तस्कर के कंधे तो दूसरे की छाती को गोली छूकर चली गई। DSP सुखविंदरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक स्विफ्ट कार (Swift Car) जब्त की है, जो रूपनगर से रजिस्टर्ड है। इसके अलावा एक पिस्टल (Pistol) भी रिकवर किया गया है, जिससे आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी।