-
Advertisement
Himachal : धर्मपुर में सीआरपीएफ का जवान, गोहर में 18 वर्षीय युवक डूबा
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के धर्मपुर में सीआरपीएफ के जवान (CRPF Jawan) तो गोहर में 18 वर्षीय युवक की डूबने (Drowning) से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर क्षेत्र का जवान पवन कुमार सीआरपीएफ में तैनात था। वह अपने एक अन्य साथी के साथ अपनी पत्नी को लाने नेरी कोटला गांव जा रहा था। बताया जा रहा है कि ब्यास नदी (Beas River) के किनारे दोनों शौच के लिए गए और पवन कुमार का पांव फिसलने से वह नदी में डूब गया। उसके साथी ने आस पास के लोगों को इसकी सूचना दी और मदद की गुहार लगाई। वहीं लोग अपने स्तर पर मदद के लिए जुटे और पुलिस व प्रशासन को इसकी सूचना दी। एसडीएम धर्मपुर (SDM Dharampur) सुनील वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोतोखोरों को मौके पर बुलाकर डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं एसएचओ धर्मपुर कुलदीप पटियाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Himachal : तीखे मोड़ पर चलते ट्रक की खुली खिड़की, बाहर गिरा मालिक- गई जान
वहीं गोहर (Gohar) थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दारण गांव के 18 वर्षीय लीलाधर पुत्र खेम चंद की ज्यूणी खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह युवक नांडी गांव में चल रहे शादी समारोह (Wedding ceremony) में शामिल होने के लिए जा रहा था। ज्यूणी खड्ड को पार करते वक्त उसका पैर फिसल गया और खड्ड में डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक का शव बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी गोहर सूरम सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।