-
Advertisement
CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर चलाई गोलियां, एक की मौत, दूसरा घायल
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर अर्धसैनिक बल के एक शिविर में सीआरपीएफ (CRPF) के एक जवान ने कैंप में अपने ही साथियों पर गोलियां चलाईं। घटना में एक जवान की मौत (Death) हो गई है, जबकि दूसरा घायल है। जिस जवान ने गोलीबारी की उसने खुद को भी गोली मार ली। जवान की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह जानकारी सीआरपीएफ की तरफ से दी गई है।
यह भी पढ़ें: Anantnag में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकी हमला, चार जवान घायल
पुलिस ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित इलाज करवा रहे अपराधी ने बाद में कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश करते हुए खुद को भी गोली मार ली। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सेसरपोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेडवा गांव में सीआरपीएफ की 241वीं ‘बस्तरिया’ बटालियन के शिविर में सुबह 8 बजे यह घटना घटी। 25 साल के कांस्टेबल गिरीश कुमार, जिन्हें मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए शिविर के एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, उन्होंने अपने सहयोगी से राइफल छीन ली और उससे अन्य कर्मियों पर गोली चला दी।’ इस घटना में जहां एक जवान की जान चली गई वहीं दूसरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है।